हिजाब विवाद मुंबई पहुंच गया है. चेम्बूर के ‘एनजी आचार्य डीके मराठे’ कॉ़लेज के बाहर बुधवार को मुस्लिम छात्राओं के विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में लड़कियां असहज और ग़ुस्से में दिख रही हैं. कॉलेज ने बुधवार को ड्रेस पॉलिसी का हवाला देते हुए कैंपस में बुर्का, हिजाब और स्कार्फ पहनकर आने पर रोक लगा दी थी. छात्राओं से सड़क पर ही हिजाब उतारने के लिए कहा गया. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के फैसले का विरोध किया था.
प्रिंसिपल विद्या गौरी लेले ने अपना बयान जारी कर कहा कि छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए बुर्का, हिजाब या स्कार्फ पहनकर कॉलेज आने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, उन्हें कक्षा में प्रवेश करने से पहले इसे वॉशरूम में उतारना होगा.
Post Views: 22