मुंबई : मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एमएमआरडीए ने एक साथ 42 दुकानों और गालों को नोटिस जारी करते हुए वैध अतक्रमण को हटाने के लिए कहा है अपनी नोटिस में एमएमआरडीए ने कहा है कि गनी किताबुल्लाह शेख और सुबहान उर्फ पप्पू शेख द्वारा 42 अवैध दुकानें और गाले बनाए गए हैं इस जगह का दब दौरा किया गया तो पता चला कि यह 42 दुकानें पूरी तरह से अवैध हैं और रॉयल नाम का शादी हॉल भी है जो अवैध रूप से बनाया गया।
एमएमआरडीए ने अपनी नोटिस में कहा है कि इन जगहों पर जो भी अवैध निर्माण किए गए हैं उन्हें गैर कानूनी तरीके से कबज़ा करने वाले जो लोग हैं वह खुद से हटाऐं नहीं तो एमएमआरडीए अपने स्तर पर इसके खिलाफ़ कार्रवाई करेगी और इस कार्रवाई में अगर किसी प्रकार का माली नुकसान होगा तो एमएमआरडीए इसके लिए जवाबदेह नहीं होगी होगी ।
Post Views: 36001