मुंबई : आर्थिक राजधानी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया।मुंबई एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथ में होने के कारण अडानी ग्रुप ने यहाँ अडानी एयरपोर्ट के नाम का बोर्ड लगा दिया था।जिसके चलते आज सोमवार को शिवसेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अडानी ग्रुप पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लगाया गया अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यह एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है। लेकिन अडानी ग्रुप इस नाम को बदलकर अडानी एयरपोर्ट कर रहा है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट का नाम किसी भी सूरत में बदलने नही दिया जाएगा।

दरअसल अडानी ग्रुप की ओर से पिछले कुछ सालों में एविएशन सेक्टर में काफी बड़ा निवेश किया गया है।जिसके चलते आज देश के कई बड़े एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी समूह के हाथों में आ चुका है।हाल ही में जुलाई माह में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से अडानी समूह के पास दे दिया गया है।जिसकी जानकारी स्वयं गौतम अडानी ने अपने ट्वीट के जरिये दी थी।
जिसके बाद विपक्ष द्वारा लगातार इसका विरोध किया गया है कि देश के कई एयरपोर्ट्स का संचालन अब अडानी समूह के पास देने की वजह क्या है।जिसे लेकर सभी विपक्षीय दलों ने कई बार सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे है।लेकिन सरकार ने फिलहाल अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट की कमान सौंपने के मुद्दे पर कोई बेहतर जवाब नही दिया।
Post Views: 43685