• माउंट ऐवरेस्ट से दुगनी ऊंचाई पर गरजने का किया गया आकलन।
• भारी बारिश के चलते 25 लोगो की मौत-250 एमएम दर्ज हुई अब तक सबसे ज्यादा बारिश।
मुंबई : दो दिनों से जारी भारी बारिश में पूरी मुंबई की सड़कों से लेकर घरों तक पानी का समंदर बन गया। वही 18 किलोमीटर यानी 60 हजार फीट की ऊंचाई पर बिजली भी चमकी। यह माउंट एवरेस्ट से दोगुनी ऊंचाई कही जाती है।

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में 250 मिलीमीटर से अधिक की बरसात हुई। विशेषज्ञों के अनुसार गरज के साथ उठा यह तूफान काफी बड़ा था। मौसम विभाग के अनुसार 18 किलोमीटर या 60 हजार फीट की ऊंचाई पर बिजली चमकी। रात से जारी तेज़ बारिश की तीव्रता सुबह साढ़े 3 बजे से 4 बजे के बीच में कम होनी शुरू हो गई।सड़के समंदर बन गई तो लोगो के घरों के अंदर रात भर पानी भरा रहा।सड़को ओर बाईक कार वाहन बहते नजर आये।मुंबई के अंधेरी ,घाटकोपर ,कुर्ला ,चेम्बूर ,सांताक्रुज ,भायखला ,अग्निपाड़ा, भांडुप ,साकीनाका ,पवई जैसे इलाके भारी बारिश में जलमग्न रहे।
वही मुंबई में हो रही आफत की बारिश ने कहर भी बरपाया।जहां इस मूसलाधार बारिश से हुए अलग-अलग हादसों में यहां 25 लोगों की मौत हो जाने की बात सामने आई है। भारी बारिश की वजह से चेंबूर इलाके में लैंडस्लाइड के बाद एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। मौके पर नैशनल डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के साथ ही राहतकर्मी बचाव कार्य में जुटे रहे।दूसरी तरफ मुंबई के विक्रोली इलाके में मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि भांडुप में दीवार गिरने से एक ने अपनी जान गंवाई दी।

मुंबई में हुई रात भर की बारिश 250 mm दर्ज की गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बारिश से हुए हादसों में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा के साथ घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश जारी किए है।
Post Views: 32808